देवास। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला सचिव प्रकाश सिंह एडवोकेट ने बताया कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा माह दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ग्राहक पखवाड़ा मनाया गया।
इस ग्राहक पखवाड़ा में जिला देवास की इकाई द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर बालगढ़ में उपस्थित बच्चों को ग्राहक और उनके अधिकार के संदर्भ में जानकारी देते हुए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत प्रावधान और नवीन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम में संशोधन के माध्यम से लागू किए गए नए प्रावधान के संदर्भ में संपूर्ण जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया।
क्लास में उपस्थित सभी बच्चों को यह समझाया गया, कि ग्राहक के रूप में अपने अधिकारों के प्रति सजग रहते हुए विधिवत रूप से सेवा को लेना चाहिए ताकि उनका शोषण नहीं हो पाए और यदि किसी सेवा या वस्तु विक्रय करने वाले व्यक्ति के द्वारा उनका शोषण किया जाता है तो उसके विरुद्ध में विधिवत रूप से कार्रवाई की जा सकती है तथा उन्हें कानून और अन्य विधि के प्रावधान के अनुसार दंडित किया जा सकता है। अपने अधिकारों के प्रति सजग रहते हुए उन्हें समस्त सावधानी रखना चाहिए। विधिक जागरूकता समिति के लिए बालगढ़ के सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य श्री पवार, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के अध्यक्ष हेमंत शर्मा, जिला सचिव प्रकाश सिंह एडवोकेट, देवास तहसील प्रभारी विजय दुबे और जिला कोषाध्यक्ष रोहित गुर्जर आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply