देवास जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए गुरुवार को चलाया जाएगा अभियान

Posted by

Share

– आयुष्‍मान कार्ड से प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक का इलाज होगा नि:शुल्‍क

देवास। जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए गुरुवार को अभियान चलाया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष पात्र परिवार को 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त मिलेगा।
आयुष्‍मान भारत ‘’निरामयम’’ योजना का उद्देश्‍य गरीब एवं असहाय परिवारों को गुणवत्‍तापूर्ण इलाज समय पर उपलब्‍ध कराना है। सभी संबल कार्डधारी, खाद्यान पर्चीधारी एवं ऐसे सभी लोग जिनका नाम एसईसी सूची में हैं, वे सभी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपनी परिवार समग्र आईडी, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड इनमें से कोई भी दस्तावेज लेकर पहुचना है। ऐसे परिवार, जिनमें मुखिया का आयुष्मान कार्ड बना है, वे अपने परिवार के अन्य सभी सदस्यों का कार्ड बनवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *