चन्द्रकेशर बांध की सिंचाई क्षमता में होगी वृद्धि, सितम्बर 2023 तक कार्य पूर्ण का रखा लक्ष्‍य

Posted by

Share

– देवास जिले में बागली विधानसभा क्षेत्र के किसानो को मिली सौगात

– क्षेत्र के किसानों को खेती के लिए जल उपलब्ध होगा, सिंचाई में लगभग 20 प्रतिशत की होगी वृद्धि

देवास। जिले के बागली विधानसभा क्षेत्र में चन्द्रकेशर नदी पर कन्नौद विकासखंड में जल संसाधन विभाग की मध्यम परियोजना का निर्माण किया गया। इसकी कुल लम्बाई 2450 मीटर एवं ऊंचाई 18.90 मीटर है। वर्तमान में चन्द्रकेशर बांध की 81 किलोमीटर नहरों की सुदृढीकरण एवं लाइनिंग कार्य 16.89 करोड़ रुपए का अनुबंध एजेंसी द्वारा किया जाकर आगामी सितम्बर 2023 में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है एवं सुदृढीकरण एवं लाइनिंग कार्य प्रगति पर है। इससे क्षेत्र के समस्त किसानों को भरपूर उत्पादन हेतु जल उपलब्ध हो सकेगा एवं सिंचाई क्षेत्र में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि अनुमानित है। यह बागली विधानसभा क्षेत्र के कृषकों को एक महत्वपूर्ण सौगात होगी।
उल्‍लेखनीय है, कि चन्द्रकेशर बांध में दायी मुख्य नहर की लम्बाई 5130 मीटर एवं बायी मुख्य नहर लम्बाई 18001 मीटर तथा अन्य लघु नहरों एवं उपनहरों सहित 81 किमी का नेटवर्क है। रूपांकित रबी सैच्य क्षेत्र 4848 हेक्टयर है। जल संग्रहण क्षमता 24.48 एमसीएम व बागली क्षेत्र, जिसमें लगभग 24 गांवों को जल प्रदाय किया जाता है। कुल नहरों का नेटवर्क 81 किमी है। चन्द्रकेशर बांध की नहरें कच्ची व पुरानी होने से जल अपव्यय व जल प्रवाह क्षमता एवं नहर के अंतिम छोर तक के कृषकों को जल प्रदाय करने में कमी आ जाने से क्षेत्र के 3103 कृषकों के कृषि उत्पादन में भी कमी आ रही थी। कमाण्ड क्षेत्र के लगभग 3103 किसानों को बांध में उपलब्ध जल से बिना अपव्यय के शत-प्रतिशत जल प्रदाय किया जा सके इस के लिए जीर्ण-शीर्ण नहरों को ठीक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *