वृक्ष कटाई में शामिल छठवां आरोपी भी गिरफ्तार

Posted by

Share

पुंजापुरा (बाबू हनवाल)। वन परिक्षेत्र पुंजापुरा के तहत बीरूपुरा के कक्ष क्रमांक 541में 30 वृक्ष को काटने व 116 वृक्षों पर घावटी लगाने के मामले में छह आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर पांच आरोपियों को पूर्व में जेल भेजा दिया गया था। मुख्य आरोपी फरार था। वन विभाग के दल ने आरोपी को जंगल में पकड़कर बागली न्यायालय में पेश किया, जहां से गुरुवार को उसे जेल भेजा दिया गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी नरसिंह भूरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बीरूपुरा के कक्ष क्रमांक 541में लालच में आकर 30 वृक्ष काटने व 116 वृक्ष में घावटी लगाई गई थी। उक्त मामले में पांच आरोपी रामसिंह पुत्र भाईलाल, जमानलाल पुत्र दयाराम, पप्पू उर्फ नर्मदा प्रसाद, शिवालाल पुत्र रामरतन, कैलाश पुत्र रामप्रसाद सभी निवासी बिरूपुरा को पूर्व में जेल भेजा दिया गया था। मुख्य आरोपी धीरज पुत्र हिम्मतसिंह निवासी पुंजापुरा फरार था।वन विभाग द्वारा दल गठित करके आरोपी को गिरफ्तार करके बागली न्यायालय भेजा, जहां से जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही वन परीक्षेत्र अधिकारी नरसिंग भूरिया, वनपाल विजय मोर्य, कैलाश मुजाल्दे, तेजसिह पंवार, वनरक्षक नंदकिशोर सालित्रा, गिरधारीलाल राठौर का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *