,

दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर में बनाए गए विकलांगता प्रमाण पत्र

Posted by

कन्नौद (आशिक माचिया)। रविवार को स्थानीय शासकीय सिविल अस्पताल में दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अस्थि रोग, नेत्र रोग, मानसिक रोग एवं नाक कान गला रोग के मरीजों का वृहद स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। पात्र हितग्राहियों के विकलांगता प्रमाण पत्र बनाए गए। जिले से आई विशेषज्ञों की टीम द्वारा सिविल अस्पताल में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ आरके शर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सारस्वत, मनोरोग चिकित्सक डॉ धर्मेंद्र प्रजापत एवं नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कमल प्रजापत के द्वारा दिव्यांगों का परीक्षण किया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लोकेश मीणा ने बताया कि सिविल अस्पताल में आयोजित दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर में 628 दिव्यांगों का पंजीयन किया गया। 100 हितग्राहियों की हेल्थ आईडी बनाई गई। स्थानीय विधायक पंडित आशीष शर्मा द्वारा शिविर में आए हितग्राहियों से चर्चा कर दिव्यांग बच्चों को बिस्किट एवं टॉफी वितरित की गई। स्वास्थ्य शिविर में अन्य विभागों के द्वारा भी दिव्यांगों को परीक्षण हेतु लाया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के लगभग समस्त कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *