देवास। नगर निगम में आयोजित महापौर जनसुनवाई में बुधवार को बड़ी संख्या में आवेदक पहुंचे और अपनी स्थानीय समस्याओं को महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल के सामने रखा। जनसुनवाई में कई लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन लेकर आए, वहीं कुछ ने महापौर को पूर्व में की गई समस्याओं के समाधान के लिए धन्यवाद भी दिया।
वृंदावन कॉलोनी के मानसिंह, जगदीश सिंह, प्रेम सिंह, रमेशचंद्र आदि ने बताया, कि पिछले चार वर्षों से सीवरेज लाइन की समस्या बनी हुई है। फूटी हुई लाइन से गंदा पानी खाली प्लॉट में जमा हो रहा है, जिससे आवाजाही में मुश्किल हो रही है। साथ ही सीवरेज लाइन चोक होने से स्थिति और बिगड़ गई है। महापौर ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश दिए।
गायत्री विहार कॉलोनी में सड़क पर फैल रहा गंदा पानी-
गायत्री विहार के रहवासी विशाल गुप्ता ने शिकायत की, कि उनके घर के पास सीवरेज लाइन पिछले 15 दिनों से जाम है, जिससे गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है और दुर्गंध फैल रही है। महापौर ने इस मामले में भी त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
अर्जुन नगर इटावा में गंदगी और सीवरेज की समस्या-
अर्जुन नगर के रहवासियों ने शीतला माता मंदिर के पास सीवरेज लाइन से जुड़ी समस्याओं को लेकर आवेदन दिया। रहवासियों ने बताया, कि कुछ मकानों के सीवरेज का पानी खुले में छोड़ा जा रहा है, जिससे गंदगी फैल रही है। महापौर से सीवरेज कनेक्शन जोड़ने की मांग रहवासियों ने की।
अपना गृह निर्माण कॉलोनी में गंदा पानी जमा हो रहा-
अजीत राठौर ने शिकायत की कि कॉलोनी के अन्य चेंबरों का गंदा पानी उनके घर के सामने जमा हो रहा है और टैंक में भी प्रवेश कर रहा है। महापौर ने इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए विभाग को निर्देश दिए।
वार्ड 22: सीवरेज लाइन में जुड़ाव न होने की शिकायत-
जवाहर नगर के आठ घरों के रहवासियों ने बताया, कि नई सीवरेज लाइन डालते समय उनके घरों को कनेक्शन से नहीं जोड़ा गया। पुरानी लाइन टूट चुकी है, जिससे गंदगी फैल रही है। महापौर ने इस मामले में भी तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
वार्ड 13 में सड़क नहीं होने से रोष-
राजीव गांधी नगर के रहवासियों ने जलभराव और कीचड़ की समस्या को लेकर आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि कई सालों से रोड नहीं होने के कारण परेशानियां बढ़ रही हैं। एक साल पहले कायाकल्प योजना में पार्षद ने रोड निर्माण का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ। नाराज रहवासियों ने चेतावनी दी कि अगर समस्या हल नहीं हुई तो नगर निगम में धरना देंगे।
वार्ड 12: घटिया सड़क निर्माण पर शिकायत-
उपाध्याय नगर के श्याम शाह, पीएस जाधव, दिनेश विजयवर्गीय, ओपी जोशी ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल होने की शिकायत की। उनका कहना है कि नई सड़क पर लगातार बालू ऊपर आ रही है, किनारे भराव न होने से सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है, और खुदाई का मलबा अब तक नहीं हटाया गया है।
महापौर श्रीमती अग्रवाल ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान महापौर ने कहा, कि हर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं और हर शिकायतों का निराकरण निर्धारित समय अवधि में किया जाएगा। इस अवसर पर महापौर एवं विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल सहित नगर निगम के संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में नगर निगम से संबंधित प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।
Leave a Reply