देवास। पुलिस ने चोरी करने वालों सहित चोरी का माल खरीदने वालों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना हरणगांव पुलिस ने की। मामले में लगभग 25 हजार रुपए का माल पुलिस ने बरामद कर लिया है।
6 जनवरी 2024 को L&T कंपनी के सुपरवाइजर अशोक ककोड़िया निवासी सतवास ने थाना हरणगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कंपनी की साइट से 4 मिनी वेल्डिंग मशीन, 100 लीटर डीजल, 10 क्विंटल स्क्रैप, 600 मीटर केबल और वेल्डिंग रॉड के 6 पैकेट कीमत लगभग 50,000 चोरी हो गए हैं। रिपोर्ट पर धारा 303(2) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। इस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद केतन अडलक के निर्देशन में थाना प्रभारी हरणगांव शुभम परिहार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। विशेष टीम के द्वारा तकनीकी एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए। टीम के द्वारा रियाज खां, रज्जाक खां, आर्यन, अजीज खां, रमजान खां एवं साजिद खां को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से स्क्रैप, वेल्डिंग रॉड के 4 पैकेट, 2 वेल्डिंग मशीन, केबल वायर कुल अनुमानित कीमत 25,000 रुपए का माल जब्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी-
1.रियाज खां पिता राजबक्स उर्फ राजू ठेकेदार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम हरणगांव।
2.रज्जाक पिता रशीद खां उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम हरणगांव।
3.आर्यन पिता अरमान खान उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम हरणगांव।
4.अजीज पिता बाबू खां उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम हरणगांव।
5.रमजान पिता मुंशी खां उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम हरणगांव।
6.साजिद पिता रहीश खां उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम हरणगांव।
सराहनीय कार्य-
थाना प्रभारी हरणगांव श्री परिहार, सउनि देवीसिंह निनामा, अरुण आर्य, प्रआर मोहनसिंह बघेल, संदीपसिंह मेवाड़ा, बलराम मंडलोई, संदीप ठाकुर, महेंद्र तेकाम एवं सैनिक संदीप तोमर की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply