Dewas दूरबीन विधि से आहार की नली का सफल इलाज

Posted by

Share

amaltas hospital

अमलतास अस्पताल देवास ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की

देवास। अमलतास अस्पताल ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। भोपाल से आए 35 वर्षीय मरीज को खाने, निगलने में परेशानी, छाती में दर्द, डकार और खून की कमी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। लंबे समय से इलाज के लिए भटक रहे इस मरीज का अमलतास सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. दिलीप कोठारी और डॉ. अर्चना कोठारी के नेतृत्व में सफल इलाज किया गया।

solar system

डॉक्टर ने बताया कि खाने की नली में सिकुड़न, एसिड पीने की दुर्घटना, लम्बे समय से एसिडिटी की समस्या, खून की कमी होने से होती है। मरीज की खाने की नली सिकुड़ गई थी, जिसे मुंह के रास्ते से दूरबीन द्वारा आहारनली को चौड़ा किया गया। यह सुविधा हाल ही में उपलब्ध की गई है। मरीज को दूसरे दिन ही छुट्टी दे दी गई है एवं मरीज पूर्णत: स्वस्थ है।

Amaltas hospital

अमलतास अस्पताल के चेयरमैन मयंकराजसिंह भदौरिया ने बताया, कि इस प्रकार की जटिल बीमारियों का समय पर इलाज बेहद आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के तहत जरूरतमंद मरीजों को यह सुविधा निःशुल्क प्रदान कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *