उस्ताद रजब अली-अमानत अली खां समारोह देवास में 8-9 जनवरी को

Posted by

Share

dewas news

देवास। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति संचालनालय द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से 8 एवं 9 जनवरी को शाम 7 बजे मल्हार स्मृति मंदिर देवास में “उस्ताद रजब अली-अमानत अली खां” समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

इसमें 8 जनवरी को शासकीय संगीत महाविद्यालय उज्जैन द्वारा गायन, डॉ आभा चौरसिया एवं डॉ. विभा चौरसिया इन्दौंर द्वारा गायन तथा पंडित विकास महाराज वाराणसी द्वारा सरोद वादन की प्रस्तुति दी जाएगी।

solar system

9 जनवरी को शासकीय संगीत महाविद्यालय इंदौर द्वारा वादन, उस्ताद अब्दुल माजिद खां ग्वालियर द्वारा सारंगी वादन और सिद्धार्थ बेलमन्यु कर्नाटक द्वारा गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। इस समारोह में सभी कलारसिक आमंत्रित है।

Amaltas hospital

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *