नगर में अघोषित विद्युत कटौती से व्यापारी वर्ग व नागरिक त्रस्त

Posted by

Share

hindi news

विद्युत कंपनी के अधिकारी से मिला कांग्रेस पार्षदों का प्रतिनिधि मंडल, आंदोलन की दी चेतावनी

भौंरासा (मनोज शुक्ला)। नगर में हो रही विद्युत कटौती को लेकर सोमवार को कांग्रेस पार्षद व प्रतिनिधियों का मंडल विद्युत कंपनी के दफ्तर में सुपरवाइजर मंसूर अली से मिला व ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि नगर में अंधाधुंध विद्युत कटौती हो रही है। बार-बार ट्रिपिंग हो रही है। वॉल्टेज का उतार-चढ़ाव होता है। इससे टीवी, पंखे सहित अन्य विद्युत उपकरण खराब हो रहे हैं। बार-बार लाइट जाने पर जब विद्युत कंपनी में फोन लगाते हैं तो कहा जाता है कि मेंटेनेंस हो रहा है या केबल जल गई है। नगर में मेंटेनेंस के नाम पर अघोषित कटौती हो रही है। इससे नागरिक परेशान है। सुबह 5 व 9 बजे तक बिजली बंद कर दी जाती है। इस कारण नगर की जनता सहित व्यापारी वर्ग परेशान हो रहा है। बार-बार बिजली गुल होने से व्यापारियों का धंधा प्रभावित हो रहा है।

solar system

ज्ञापन में कहा गया कि अगर बिजली कटौती बंद नहीं हुई तो विद्युत कंपनी के बाहर धरना प्रदर्शन व आंदोलन करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद एवं वर्तमान पार्षद प्रतिनिधि भादरसिंह भाटिया, पार्षद संदीप चावड़ा, गुलरेज मदनी, अफजल मंसूरी, अबरार गांधी, राजेंद्र यादव सहित नगरवासी उपस्थित थे।

Amaltas hospital

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *