देवास। नूतन हायर सेकंडरी स्कूल के पूर्व प्राचार्य विष्णु वर्मा को पीएचडी की उपाधि मिली। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के अंतर्गत श्री वर्मा ने अपने विषय, नर्मदा शिप्रा जल उद्वहन परियोजना का भौगोलिक विश्लेषण पर आरआर गोरास्या के मार्गदर्शन में अपना शोध ग्रंथ प्रस्तुत किया।
श्री वर्मा को पीएचडी मिलने पर वाॅईस आफ एसपीएमसीआइएल द्वारा स्वागत किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी, कर्मचारी नेता, नूतन हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य एवं राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ (BMS)के राष्ट्रीय महामंत्री तथा इसी माह सेवानिवृत्त होने वाले डॉ. वर्मा के कार्यालय में जाकर वरिष्ठ श्रमिक नेता, भारतीय मजदूर संघ, मध्यप्रदेश के पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय इंदौर की क्षेत्रीय सलाहकार समिति के अध्यक्ष एवं वाॅइस आफ एसपीएमसीआईएल के फाउंडर लक्ष्मीनारायण मारु एवं कोषाध्यक्ष विष्णु पटेल ने मातारानी का अंगवस्त्र पहनाकर एवं मुंह मीठा कराकर स्वागत किया। डॉ वर्मा के स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य की कामना।
Leave a Reply