देवास। नूतन हायर सेकेंडरी स्कूल के पूर्व प्राचार्य विष्णु वर्मा ने अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ा है। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के अंतर्गत उन्होंने “नर्मदा शिप्रा जल उद्वहन परियोजना का भौगोलिक विश्लेषण” विषय पर शोध कार्य पूर्ण कर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। यह शोध कार्य उन्होंने डॉ. आर.आर. गोरास्या के मार्गदर्शन में पूरा किया।
उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय परिसर में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नूतन संकुल के शिक्षकगण और विद्यार्थियों ने मिलकर उनका स्वागत किया। दीपचंद सोनी, मोहनसिंह पवार, जाकिर हुसैन, महेश सोनी, रहीसुद्दीन शेख, संगीता वाटसन, कैलाश काका, राजेश चावड़ा, तुषार पाठक, विमल राठौर व अमृत भाटी सहित कई शिक्षकों और विद्यार्थियों ने श्री वर्मा को पुष्पमाला पहनाकर कर सम्मानित किया।
विद्यालय परिवार ने श्री वर्मा की इस उपलब्धि को प्रेरणादायक बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Leave a Reply