मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में 1260 आवेदन निराकृत

Posted by

Share

Indore news

इंदौर। प्रदेश शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा भी शिविरों का संचालन एवं प्रशासन की ओर से आयोजित शिविरों में सक्रिय सहभागिता तक आमजनों, आवेदकों को राहत पहुंचाई जा रही है।

कंपनी की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह के निर्देशन में इंदौर सहित सभी 15 जिलों में अधिकारी शिविरों में पहुंच रहे हैं, आवेदनों के समय पर निराकरण की हरसंभव कोशिश की जा रही हैं। अब तक कंपनी क्षेत्र में 1260 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान

कंपनी क्षेत्र में आवेदनों के निराकरण में इंदौर और आगर जिले आगे रहे हैं। इंदौर जिले में 305 शिविरों में विद्युत कंपनी से संबंधित 559 आवेदन आए, इसमें से 468 का समाधान कर दिया गया है, शेष के लिए कार्रवाई प्रचलन में हैं। आगर जिले में 204 शिविरों में 328 आवेदन आए, इसमें से करीब 300 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। इसी तरह खंडवा में 68, खरगोन में 95, बड़वानी में 83, बुरहानपुर मं 13, धार में 31, झाबुआ में 73, उज्जैन में 26, रतलाम में 38, मंदसौर में 46 आवेदनों का निराकरण किया गया है।

solar system

अन्य जिलों में भी समाधान का कार्य सतत जारी है। इस अभियान में बिजली के वर्तमान नेटवर्क से निम्नदाब के स्थाई कनेक्शन के आवेदन एवं राशि जमा करने पर कनेक्शन देना, इसी तरह मीटर, सर्विस लाइन की परिसर में ही शिफ्टिंग के लिए आवेदन लेना एवं मांग पत्र के अनुसार राशि जमा करने पर शिफ्टिंग का कार्य करना शामिल हैं।

Amaltas hospital

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *