– किसान नजदीकी पंजीयन केन्द्र/एमपी ऑनलाइन/कियोस्क/लोक सेवा केंद्र/ साइबर कैफे/ई-उपार्जन एप के माध्यम से करवा सकते हैं पंजीयन
देवास। वर्ष 2022-23 में खरीफ पंजीयन (धान,ज्वार,बाजरा) की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है। समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार, बाजरा विक्रय करने के लिए सभी किसान भाई गिरदावरी पोर्टल पर प्रदर्शित रकबा तथा आवश्यक दस्तावेज सहित पंजीयन नजदीकी पंजीयन केंद्र/किसान/एमपी ऑनलाइन/कियोस्क/लोक सेवा केंद्र/ साइबर कैफे/ई-उपार्जन एप के माध्यम से करवा सकते हैं।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि किसान घर बैठे स्वयं पंजीयन कर सकते हैं। जिले में गत वर्ष अनुसार ही पंजीयन केन्द्र वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था कन्नौद में पंजीयन कार्य हो रहा है। नवीन पंजीयन के समय किसान आधार नंबर, समग्र परिवार आईडी तथा स्वयं का मोबाइल नंबर, राष्ट्रीयकृत या श्यूडूल बैंक में स्वयं का एकल खाता नंबर (संयुक्त खाता मान्य नहीं), बैंक ब्रांच का नाम, आईएफएससी कोड तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति का विवरण, भूमि खाते खसरा, ऋण पुस्तिका, वनाधिकार पट्टे की प्रति तथा भूमि स्वयं के नाम पर न होने पर भू स्वामी के साथ निर्धारित प्रारूप में सिकमी/बटाई अनुबंध की प्रति साथ लेकर जाएं।
Leave a Reply