नालियों पर ओटले बने होने से सफाई में होती थी परेशानी
देवास dewas । हनुमान अष्टमी पर निकली प्रभात फेरी में वार्ड 39 में स्थित तीन बत्ती चौराहा क्षेत्र में नालियों का गंदा पानी सड़क पर आने के कारण प्रभात फेरी में शामिल श्रद्धालुओं की धार्मिक भवनाओं को ठेस पहुंची।
इसके दृष्टिगत नगर निगम द्वारा अपनी हदों से आगे आकर नालियों पर किए गए ओटलों के अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया गया। नालियों पर ओटलों के पक्के अतिक्रमण के कारण क्षेत्र में नालियो की सफाई करने में कर्मचारियों को परेशानी होती थी तथा गंदा पानी सड़कों पर आ जाने से आम नागरिकों को भी परेशानी होती थी। निगम द्वारा 23 दिसंबर सोमवार को उक्त क्षेत्र के ओटलों के अतिक्रमणों को हटाया गया तथा क्षेत्र की दुकानों के मालिकों को सख्त हिदायत दी है कि वे अतिक्रमण नहीं करें।
Leave a Reply