देवास। मां तुलजा भवानी, मां चामुंडा के दर्शन कर गंगासागर, रामेश्वरम, तिरुपति बालाजी सहित 12 राज्यों की 45 दिन की तीन धाम तीर्थ यात्रा के लिए 75 तीर्थ यात्री रवाना हुए। इनमें मेंढकी चक के समाजसेवी रामचंद्र सूर्यवंशी, ओम गुरुजी राधागंज, रणछोड़लाल अस्ताया, दुलीचंद वाघेला, बंसीलाल हेडसाहब नगूलाल सिन्नम सहित 75 तीर्थयात्री शामिल हैं।
तीर्थ यात्रा पर रवाना होने पर सामाजिक बंधुओं, समाजसेवी दयाराम हेडसाहब, जितेंद्र सूर्यवंशी, विकास कलथिया, संतोष गुजराती, गिरधारी लाल ने तीर्थ यात्रियों के विदाई समारोह का आयोजन किया। सभी तीर्थ यात्रियों का पुष्पमालाओं से स्वागत कर विदाई दी गई। इस अवसर पर मातृशक्ति राजूबाई सूर्यवंशी, गीताबाई अस्ताया, भगवंता बाई, सोरम बाई, श्यामू बाई, नर्मदा बाई, किरण सूर्यवंशी, मांगीलाल मिस्त्री, कुंदनलाल परमार, हेमराज जोगचंद सहित समाजसेवी उपस्थित थे।
Leave a Reply