सोनकच्छ। माहेश्वरी समाज का हर व्यक्ति पवित्र मन से सेवा कार्य करें।
अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के 30वें सत्र की द्वितीय कार्यकारी मंडल बैठक में अध्यक्षता करते हुए सभापति संदीप काबरा ने यह बात कही।
बैठक का आयोजन गुजरात प्रान्त माहेश्वरी सभा एवं सूरत माहेश्वरी सभा द्वारा 21 एवं 22 दिसंबर को संयुक्त रूप से सूरत गुजरात में किया गया, जिसमें देश के 27 प्रदेशों व नेपाल सहित 900 से अधिक माहेश्वरी बन्धुओं ने भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए सभापति काबरा ने महासभा के 132 वर्षों के सफर का उल्लेख कर वर्तमान में जारी योजनाओं, उनके क्रियान्वयन व लाभार्थियों के बारे में जानकारी दी। साथ ही समाज की विभिन्न योजनाओं के लिए 18 परिवारों द्वारा प्रतिवर्ष 25 लाख रुपए व अधिक राशि देने का उल्लेख कर इन सहयोगी परिवारों के प्रतिनिधियों का सम्मान भी मंच पर किया गया।
सभापति श्री काबरा ने जनवरी 2026 में जोधपुर में अन्तरराष्ट्रीय माहेश्वरी महाकुंभ आयोजित करने की भी घोषणा की। देवास जिले से अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के कार्यकारी मंडल सदस्य नरेंद्र छापरवाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष काबरा से मुलाकात कर देवास जिला सभा द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी देते हुए सोनकच्छ समाज की बायपास स्थित भूमि के संबंध में अवगत कराने के साथ-साथ बजरंग चौराहा पर स्थित माहेश्वरी भवन के पुनर्निर्माण हेतु भी चर्चा कर सभापति काबरा को सोनकच्छ आने का निमंत्रण दिया।
Leave a Reply