देवास। बांग्लादेश में शेख हसीना के सत्ता पलट के बाद से एक अराजक स्थिति निर्मित हुई है, जिसके चलते वहां रह रहे हिंदुओं के साथ अमानवीय घटना घट रही है। हत्या, आगजनी और लूटपाट जैसे कृत्य किए जा रहे हैं। एक तरह से वहां गृहयुद्ध छिड़ चुका है। बांग्लादेश की सत्ता संभाल रहे मोहम्मद यूनुस शांति बहाली को लेकर पूरी तरह से असफल हुए हैं। वहां हो रही घटना को लेकर पूरा देश प्रदेश आक्रोशित है।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व कार्यकारी अध्यक्ष प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि बांग्लादेश की आजादी में प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा गांधी ने जो भूमिका निभाई उससे सारा विश्व परिचित है। श्रीलंका में जब हालत खराब हुए थे तो राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए शांति सेना भेजी थी, जिसने श्रीलंका में शांति स्थापित कर सामान्य जनजीवन स्थापित किया था।
कांग्रेस की मांग है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की घटना को लेकर शीघ्र ही हस्तक्षेप करें एवं निर्णय ले कि किसी प्रकार हो रहे नरसंहार को रोका जा सके इसके लिए मोहम्मद यूनुस से बात करें। उनसे अगर स्थिति नियंत्रण में नहीं आ रही हो तो उनकी सहमति से शांति सेना भेजें। बांग्लादेश की आंतरिक स्थिति को नियंत्रण में करते हुए वहां शांति बहाल कराएं। बांग्लादेश में हो रही अमानवीय घटना की कांग्रेस पार्टी निंदा करती है।
Leave a Reply