मालवांचल और अमलतास यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने थैलेसीमिया मुक्त इंदौर का बनाया विश्व कीर्तिमान

Posted by

Share

indore news

6500 विद्यार्थियों ने ली थैलेसीमिया की रोकथाम के लिए शादी से पहले ब्लड टेस्ट करने की शपथ

इंदौर। थैलेसीमिया बीमारी की रोकथाम के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इंदौर और देवास के छात्रों ने मिलकर थैलेसीमिया बीमारी की रोकथाम के लिए शपथ लेकर विश्व कीर्तिमान अपने नाम किया। मालवांचल यूनिवर्सिटी इंदौर और अमलतास यूनिवर्सिटी देवास, थैलेसीमिया एंड चाइल्ड वेलफेयर ग्रुप संयुक्त तत्वावधान में 6500 प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में शादी में कुंडली मिलाने के साथ ब्लड टेस्ट करने के लिए शपथ ली। मुख्य अतिथि इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह ने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन विश्व कीर्तिमान के इस समारोह में 6500 छात्रों को थैलेसीमिया जागरूकता कार्यक्रम में शपथ दिलाई।

indore news

इसमें छात्रों ने शपथ ली कि थैलेसीमिया बीमारी के रोकथाम के लिए यदि इस बीमारी का करियर होने पर वह दूसरे करियर मरीज से शादी नहीं करेगा। इस अवसर पर इंदौर सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या, एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रज्ञा सिंह, समाजसेवी वीरेंद्रसिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर इंडेक्स और अमलतास समूह के संस्थापक सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने अतिथियों का स्वागत किया। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन के सीईओ संतोष शुक्ला ने अवार्ड प्रदान किया। इस अवसर पर मयंकराज सिंह भदौरिया ने कहा कि थैलेसीमिया मुक्त इंदौर की इस सराहनीय पहल में मप्र के सबसे बड़े चिकित्सा शिक्षा समूह इंडेक्स और अमलतास यूनिवर्सिटी के छात्रों ने ऐतिहासिक समारोह में हिस्सा लिया। विश्व कीर्तिमान केवल रिकॅार्ड के लिए नहीं बल्कि इस शहर में थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी के रोकथाम के लिए यह सबसे बड़ी पहल साबित होगी।

थैलेसीमिया एंड चाइल्ड वेलफेयर ग्रुप की अध्य़क्ष डॉ. रंजनी भंडारी ने थैलेसीमिया बीमारी के बारे में जानकारी दी। इंडेक्स समूह और अमलतास समूह के कुलपति, अधिष्ठाता, वरिष्ठ चिकित्सक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

amaltas hospital

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *