- भरण-पोषण की राशि नहीं देने वाले पति को पुलिस ने भोपाल से किया गिरफ्तार
देवास। भरण-पोषण के रुपए नहीं देने वाले पति को सिविल लाइंस पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया है। एक वर्ष से वह रुपए नहीं दे रहा था, जिस पर न्यायालय ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह नशामुक्ति केंद्र में भर्ती हो गया, लेकिन उसकी यह चाल काम नहीं आई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार दतिया निवासी अंजली ने अपने वैवाहिक जीवन में प्रतिदिन होने वाले झगड़ों और विवादों से परेशान होकर पति जयदीप के खिलाफ कुटुंब न्यायालय जिला देवास में भरण-पोषण के लिए परिवाद दायर किया था। कुटुंब न्यायालय ने 18 अप्रैल 2022 को जयदीप को आदेशित किया कि वह अपनी पत्नी को प्रतिमाह 6 हजार रुपए भरण-पोषण के रूप में प्रदान करे। जयदीप ने एक वर्ष से अधिक समय तक भरण-पोषण की राशि का भुगतान नहीं किया। इस पर न्यायालय ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह नशा मुक्ति केंद्र, उमंग नशा मुक्ति केंद्र, भोपाल में नशे का आदी होने का नाटक करते हुए भर्ती हो गया था। इसकी जानकारी प्राप्त होते ही थाना सिविल लाइन्स के प्रभारी निरीक्षक दीपकसिंह यादव ने तत्परता दिखाते हुए एक टीम को भोपाल रवाना किया। टीम ने उमंग नशा मुक्ति केंद्र से जयदीप निवासी मुखर्जी नगर देवास को गिरफ्तार किया और प्रधान न्यायाधीश, कुटुंब न्यायालय जिला देवास के समक्ष पेश किया। न्यायालय ने भरण-पोषण की राशि न चुकाने पर आरोपी का जेल वारंट जारी किया। इसके बाद जयदीप को जिला जेल भेज दिया गया।
सराहनीय कार्य- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी दीपक यादव, प्रधान आरक्षक राजेश मंडोर, आरक्षक मातादीन धाकड़ की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply