महिलाएं मोबाइल पर जानकारी मांगने वाले को अपने खाते की जानकारी नहीं दें

Posted by

Share

fraud call

भमौरी (नरेंद्र ठाकुर)। इन दिनों मोबाइल पर फर्जी व्यक्ति फोन लगाकर डिलीवरी मातृत्व वंदना, लाड़ली लक्ष्मी के पेमेंट डालने के लिए फोन लगाकर खाते की जानकारी मांग रहे हैं।

महिला बाल विकास की प्रभारी परियोजना अधिकारी अनीता दुबे, भमौरी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रमिला ठाकुर व संगीता बड़ोदिया ने बताया कि हमारे विभाग से इस प्रकार की कोई जानकारी नहीं मांगी जाती है। हमें जानकारी लेना होती है तो हम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हितग्राही के घर भेज कर जानकारी मांगते हैं, फोन पर किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मांगी जाती है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि इस प्रकार के कोई भी फोन आपके पास आए तो उसे जानकारी नहीं दें।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रमिला ठाकुर ने बताया कि आपके पास कोई भी व्यक्ति फोन लगाकर हमारा नाम भी बताता है तो आप इस प्रकार की जानकारी उन्हें नहीं दें। भमौरी में देवेंद्र पिता कमल जायसवाल, रचना पति रवि, वंदना पति प्रदीप बैरागी, पूजा पति रोहित पाटीदार, रितु पति रामचरण पाटीदार को फोन आया था तो इन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रमिला ठाकुर से पहले संपर्क किया, उसके बाद जानकारी देना समझा। कार्यकर्ता ने मना करने पर उन्होंने किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी, मगर दो हितग्राहियों ने कार्यकर्ता से संपर्क नहीं करते हुए उनकी बातों आ गए और जानकारी दे दी, जिससे एक के खाते से 20 हजार और एक के खाते से 12 हजार निकाल लिए गए, इसलिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रमिला ठाकुर व संगीता बड़ोदिया ने ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं एवं ग्रामीणों से अपील की है कि इस प्रकार के फर्जी फोन पर ध्यान नहीं दें और जानकारी नहीं दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *