- अलग-अलग स्थानों पर कर रहे थे हंगामा
- शहर में चौराहों पर हंगामा करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
देवास। पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा शहर में अशांति फैलाने वाले बदमाशों पर लगातार कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया एवं देवास नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल द्वारा शांति भंग करने वाले बदमाशों पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई करने हेतु औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया को निर्देशित किया गया था।
सोमवार को राहुल पिता राजेश सोलंकी उम्र 27 साल, राहुल उर्फ संजय पिता सौदानसिंह उम्र 34 साल, श्याम उर्फ मायकल पिता मंशाराम सेगड़िया उम्र 20 साल निवासी सर्वोदय नगर देवास एवं संतोष पिता गिरधारीलाल मालवीय उम्र 31 साल निवासी बीराखेड़ी, श्याम पिता रमेश राठौर उम्र 28 साल निवासी शांतिनगर अमोना, जय पिता रामप्रसाद मालवीय उम्र 25 साल निवासी मेंढकी देवास, शुभम पिता देवकरण मालवीय उम्र 22 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी देवास, पवन पिता विक्रम मल्होत्रा उम्र 29 साल निवासी गांधी चौक बावड़िया एवं लवीशपुरी पिता महेश पुरी गोस्वामी निवासी दशहरा मैदान शिप्रा शहर की अलग-अलग कालोनियों में वाद-विवाद कर शांति भंग कर रहे थे, जिन्हें पुलिस टीम ने धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। देवास पुलिस द्वारा शांति भंग कर शहर में उन्माद फैलाने का प्रयास करने वालों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सराहनीय कार्य- निरीक्षक शशिकांत चौरसिया थाना प्रभारी, प्रआर. पूनमचंद्र, हीरालाल, किशोर, गोपाल दोहरे, विनोद जायसवाल, नरसिंह दामा, जितेंद्र चौधरी, आर. अजय जाट, श्याम मालवीय, नरेंद्र थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply