मीना बाजार में कवि सम्मेलन 4 अक्टूबर को

Posted by

Share

समापन 12 अक्टूबर तक कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ ले सकेंगे शहरवासी

देवास। कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम आईटीआई ग्राउंड पर 86वीं दशहरा कृषिकला औद्योगिक प्रदर्शनी (मेला) 2022 में 4 अक्टूबर को कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। कवि सम्मेलन का संचालन सुरेंद्रसिंह राजपूत हमसफर करेंगे। कवि सम्मेलन में रमेश चौधरी धनोरा, रामसिंह राजपूत बरखेड़ा कोतापाई, ओंकारेश्वर गेहलोत, ओमप्रकाश यादव, मोना गुप्ता, आरती गोस्वामी, धीरज शाह, प्रतिभा कुमारी, राहुल यादव व विनोदजी काव्य पाठ करेंगे। मीना बाजार में 5 अक्टूबर बुधवार को रामलीला, 6 अक्टूबर गुरुवार को चार साहेबजादे (नाट्य) एवं भजन संध्या, 7 अक्टूबर शुक्रवार को झांसी की रानी (नाट्य) सुगम संगीत, 8 अक्टूबर शनिवार को सेना का शौर्य (नाट्य) देशभक्ति गीत, 9 अक्टूबर रविवार को भगतसिंह (नाट्य) आर्केस्ट्रा, 10 अक्टूबर सोमवार को अखिल भारतीय मुशायरा, 11 अक्टूबर मंगलवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन तथा 12 अक्टूबर बुधवार को मेले का होगा समापन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *