देवास पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

Posted by

Share

dewas crime news

  • 5 दो पाहिया वाहन लगभग कीमत 4 लाख से अधिक का मश्रुका जब्त
  • वाहनों को काटकर पुर्जे खोलकर बाजारों में बेचता था गिरोह
  • गिरोह सरगना सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

देवास। शुक्रवार को थाना प्रभारी बागली द्वारा अपने थाने के सामने जिकजेक लगाकर वाहन चै‍किंग लगाई गई थी। पुलिस चैकिंग को देखकर 3 आरोपियों ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने तत्‍काल घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने अपना दीपक पिता रमेश भूरिया उम्र 22 साल निवासी बजरंगगढ़ बताया। उक्‍त वाहन के नंबर को वीडी पोर्टल साफ्टवेयर में चैक करते पाया गया कि उक्‍त सभी वाहन देवास, इन्‍दौर, खरगौन, भोपाल एवं अन्‍य जिलों से चोरी किए गए हैं।

आरोपी दीपक से विस्तृत पूछताछ करने पर पता चला कि थाना बागली क्षेत्रान्‍तर्गत लगातार हो रही वाहनों की चोरी वह एवं उसके गिरोह के सदस्‍यों के द्वारा की गई है। टीम के द्वारा सख्‍ती से पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा बताया गया कि देवास, इन्‍दौर, सीहोर, आष्टा जिले सहित मध्‍यप्रदेश के पड़ाेसी राज्‍यों में भी वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। चोरी किए गए वाहनों को ग्राम जटाशंकर के जंगल में छिपाकर रख देते हैं। इनके गिरोह का एक सदस्‍य मोटर साइकिलों के पार्टस खोलता और बेचता था। उन्हें दूसरी मोटर साइकिलों में फिट कर देता है। अभी तक की पूछताछ में आरोपीगणों ने 5 दो पाहिया वाहन कुल कीमत लगभग 4 लाख रुपये चुराना कबूला है, पुलिस ने इन्हें जब्त कर लिया है।

तरीका वारदात- सुनसान इलाकों में खड़े दो पाहिया वाहनों को चोरी करते हैं एवं चोरी किये गये वाहनों से आ‍रोपियों के द्वारा अवैध शराब एवं अवैध लकड़ी का परिवहन करते हैं। अवैध परिवहन करते हुए जब जिला पुलिस बल, वन विभाग एवं आबकारी द्वारा चैकिंग की जाती है तो आरोपीगण उक्‍त चोरी की मोटर साइकिल छोड़कर फरार हो जाते थे।

जब्तशुदा सामग्री-

5 से अधिक दो पाहिया वाहन लगभग कीमत 4 लाख रुपए का माल जब्त किया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम-

दीपक पिता रमेश भूरिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम बंजरग गढ़ थाना बागली, राहुल पिता अनवर कर्मा उम्र 25 साल निवासी ग्राम डेहरी थाना कांटाफोड़, उमाशंकर कर्मा पिता देवकरण उम्र 27 साल निवासी ग्राम डेहरी थाना कांटाफोड़ जिला देवास।

सराहनीय कार्य-

उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक हिना डावर, उनि चिंतामण चौहान, लोकेश कुशवाह, प्रआर ज्ञानेन्द्र कुमार, राजेश गरवाल, प्रकाश मईडा, आर. दीपक कुशवाह, बलराम, राजू मुजाल्दा, अरुण चौहान, महेश सिसोदिया, दिलीप सोलंकी, सुनिल जर्मन और अनिल डामोर की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *