ऑपरेशन साइबर के अंतर्गत पुलिस ने एक घंटे में ही रिफंड करवाए रुपए
देवास। साइबर फ्रॉड की तत्काल सूचना के लिए “डायल-100” और “डायल-1930” के प्रयोग हेतु जनता को पुलिस चौपाल के द्वारा जागरूक किया जा रहा है। एसपी पुनीत गेहलोद ने 360-पुलिसिंग के अन्तर्गत जिलेवासियों को साइबर फ्रॉड से राहत प्रदान करने हेतु “ऑपरेशन साइबर” प्रारंभ किया है।
इसी अनुक्रम में आज 14 नवंबर को आवेदक महेश खोड़े निवासी थाना कोतवाली ने 50 हजार रुपये फोन पे के माध्यम से किसी अज्ञात व्यक्ति के बैंक खाते में गलती से ट्रांसफर कर दिए थे। सायबर प्रभारी द्वारा घटना की जानकारी प्राप्त होते ही तत्काल अज्ञात व्यक्ति से संपर्क कर आवेदक के 50 हजार रुपए पुन: बैंक खाते में ट्रांसफर कराए। देवास पुलिस अधीक्षक श्री गेहलोद ने साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या डायल 100 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराने की अपील जिलेवासियों से की है।
उल्लेखनीय है कि जिलेवासियों को साइबर फ्रॉड से बचाने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी “ऑपरेशन साइबर” के तहत ज़िला पुलिस साइबर सेल ने 1 नवंबर 2024 से लेकर आज दिनांक तक कुल 3,24,000 लाख रुपये की ठगी गई राशि पुनः पीड़ितों के खाते में लौटाई है एवं विभिन्न शिकायतों में 11,19,086 लाख की राशि को होल्ड भी कराया है, जिसे अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर आवेदकों को लौटाया जाएगा।
पुलिस कप्तान ने बताया कि 1 नवंबर से जारी “ऑपरेशन साइबर” के तहत अब तक कुल 61 साइबर फ्रॉड शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 28 मामलों में पुलिस ने राशि होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की है। इस प्रकार साइबर फ्रॉड मामलों में रिकॉर्ड 46 प्रतिशत सक्सेस रेट प्राप्त करते हुए देवास पुलिस लगातार पेशेवर रूप में आगे बढ़ रही है।
विशेष भूमिका: उनि कपिल नरवले, प्रआर शिवप्रतापसिंह सेंगर, प्रआर गीतिका कानूनगो, आर. निशा पाटोरिया, आरतीसिंह चौहान की विशेष भूमिका है।
Leave a Reply