, ,

गांधी जयंती पर एक साथ एकत्रित हुए अधिकारी-कर्मचारी

Posted by

Share
  • दो घंटे तक मौन उपवास रखकर आंदोलन की चेतावनी दी
  • राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चरणों में समर्पित किया ज्ञापन

देवास। मध्यप्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रदेशव्यापी आह्वान पर देवास जिले के शासकीय अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना एवं दोपहर 12 से 2 बजे तक मौन उपवास रखते हुए विभिन्न लंबित मांगों का ज्ञापन राष्ट्रपिता के चरणों में सौंपा गया। प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि मिलें, ऐसी प्रार्थना की गई।

कर्मचारी नेता सहज सरकार ने बताया कि भोपाल चौराहा स्थित शिवाजी पार्क में महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर देवास जिले के संयुक्त मोर्चा कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष नरेंद्रसिंह राजपूत के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष अशोक वर्मा, पेंशनर संघ जिला संरक्षक गंगासिंह सोलंकी, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन योजना बहाली संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित शर्मा, जिला अध्यक्ष सहज सरकार, शिक्षक संगठन पुरानी पेंशन योजना संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तमसिंह सिसौदिया, पेंशन बहाली महासंघ के जिला अध्यक्ष जुगल किशोर राठौर, मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष संजय गोयल, जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र मालवीय, अध्यापक संविदा संवर्ग जिला अध्यक्ष साबिर शेख, राज्य शिक्षक संघ कार्यकारी जिला अध्यक्ष अरुण मिश्रा, लिपिकवर्गीय कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष श्री तिवारी, अभिजीतसिंह बैस, शिक्षक कर्मचारी संगठन से जुड़े हजारीलाल चौहान, मेहरबानसिंह चौहान, प्रीतिबाला वर्मा, सुभाष पाठक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष कृष्णपालसिंह सोलंकी आदि साथियों ने उपवास रखते हुए अपनी लंबित मांगों का निराकरण किए जाने हेतु मांगों का ज्ञापन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चरणों में रखा।

ज्ञापन में उल्लेखित प्रमुख मांग-

ज्ञापन में प्रदेश सरकार से मांग की गई कि लाखों कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने के साथ-साथ शासकीय सेवा में पदोन्नति का लाभ, अनुकंपा नौकरी का लाभ, क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ, बैकलॉग पदों पर तत्काल भर्ती किए जाने, लिपिक वर्गीय कर्मचारी साथियों की ग्रेड पे बनाएं, पटवारी एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत सचिव, सहायक सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आयुष विभाग के कर्मचारियों, दैनिक वेतनभोगी, वाहन चालक अभियांत्रिकी साथियों एवं अन्य अमले को नियमित करने सहित उनका वेतनमान बढ़ाएं। मौन उपवास के पश्चात सभी कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों द्वारा मांगों का निराकरण नहीं होने पर आगामी समय में प्रदेश स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *