भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में 8 हजार से अधिक परीक्षार्थी हुए शामिल

Posted by

Share

exam

देवास। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा इस वर्ष प्रदेश में शनिवार को आयोजित की गई।

देवास जिले के 185 परीक्षा केंद्रों पर 8 हजार 950 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। परीक्षा के जिला संयोजक देवीशंकर तिवारी एवं मिडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी ने बताया, कि गायत्री शक्तिपीठ के प्रबन्धक ट्रस्टी कन्हैयालाल मोहरी के जिला स्तर पर मार्गदर्शन में जिले की 9 तहसीलों में कक्षा 5वीं से लगाकर कालेज तक के परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।

जिला स्तरीय टीम के देवीशंकर तिवारी, कांतिलाल पटेल, अरविंद शर्मा एवं अन्य साथियों ने कुछ सेंटर पर स्वयं उपस्थित होकर परिक्षार्थियों का उत्साहवर्धन किया। ओएमआर शीट से कम्प्यूटर के द्वारा रिजल्ट तैयार होगा। तहसील जिला प्रदेश स्तर पर मेरिट बनेगी। परीक्षार्थियों को नगद राशि व प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र शांतिकुंज हरिद्वार से प्राप्त होंगे। परीक्षा में सहयोग प्रदान करने वाले सभी गायत्री परिजनों, शिक्षकों एवं सहयोग करने वालों का आभार जिला संयोजक ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *