दिशा लर्निंग सेंटर का हुआ वर्चुअल शुभारंभ

Posted by

Share

दिशा लर्निंग सेंटर

देवास। शुक्रवार को दिशा लर्निंग सेंटर का वर्चुअल शुभारंभ मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना द्वारा किया गया। जिले में पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) हरनारायण बाथम, उप पुलिस अधीक्षक (महिला प्रकोष्ठ) बबिता बामनिया एवं रक्षित निरीक्षक रंजीत ठाकुर सहित पुलिस परिवार के सदस्य एवं उनके बालक-बालिका उपस्थित रहे।

दिशा लर्निंग सेंटर

क्या है दिशा लर्निंग सेंट-

दिशा लर्निंग सेंटर संपूर्ण मध्यप्रदेश में पुलिस परिवार के बच्चों को पढ़ाई के लिए स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराता है, जिसके अंतर्गत देवास जिले की पुलिस लाइन परिसर के शासकीय भवन में संचालित है, जिससे पुलिस परिवार के बच्चे बेहतर शैक्षिक सुविधा प्राप्त कर सकें।

दिशा लर्निंग सेंटर का उद्देश्य-

दिशा लर्निंग सेंटर का उद्देश्य वे पुलिसकर्मी जो कि समयाभाव के कारण अपने परिवार के बालक-बालिकाओं को उनकी पढाई के प्रति कम ध्यान दे पाते हैं, उनके लिए लर्निंग सेंटर लायब्रेरी का शुभारंभ किया गया है, जिसमें समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों, प्रोफेसरों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाता है।

दिशा लर्निंग सेंटर का लाभ-

दिशा लर्निंग सेंटर से पुलिस परिवार के बालक-बालिकाओं को एक सुरिक्षत, स्वच्छ एवं स्वस्थ्य माहौल प्रदाय करने से उनके मानसिक विकास में वृद्धि हो रही है, उनका मन पढ़ाई के प्रति अधिक लगता है।

छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली सुविधाएं- दिशा लर्निंग सेंटर प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित रहता है, जिसमें छात्रों को समाचार पत्र, फ्री वाई-फाई, आरओ वाटर, कम्प्यूटर एवं अटैच लैट-बॉथ की सुविधा उपलब्ध है। लर्निंग सेंटर में उपस्थित छात्र-छा़त्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं कैरियर काउंसलिंग के संबंध में मार्गदर्शन दिया जाता है। प्रत्येक रविवार को पुलिस मुख्यालय द्वारा आयोजित सेमिनार का प्रसारण भी यहां किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *