देवास। पिछले दिनों पालनगर टोल ऑफिस में तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन्हें न्यायालय देवास में पेश किया गया, जहां से उन्हें जिला जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार 3 नवंबर को पालनगर टोल टैक्स पर शिफ्ट इंचार्ज मनीष कुमार जाट निवासी गौतम नगर देवास ने शिकायत दर्ज कराई कि 1 नवंबर 2024 की रात 10:13 बजे जीवन पटेल अपने अन्य साथियों के साथ पालनगर चौराहे पर टोल ऑफिस के फुटेज मांगने आया था। जब उसे बताया गया कि फुटेज केवल पुलिस विभाग को दिए जाते हैं तो जीवन पटेल ने मारपीट, गाली-गलौज की और टोल ऑफिस के दरवाजे पर लात मारकर जबरन अंदर घुस आया। उसने टोल ऑफिस में कर्मचारियों के साथ मारपीट की और धमकी दी, कि यदि फुटेज नहीं दिखाए गए तो जान से मार देगा।
इस शिकायत पर थाना औद्योगिक क्षेत्र में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के निर्देशानुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया और नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।
7 नवंबर को विशेष टीम द्वारा फरार आरोपी जीवन पिता वृंदावन पटेल उम्र 39 वर्ष, सुनील पिता मदनलाल डोडिया उम्र 29 वर्ष एवं अरुण पिता मदनलाल डोडिया उम्र 32 वर्ष निवासी पालनगर देवास को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है।
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री चौरसिया, प्रआर. शिवकुमार सिंह एवं तेजसिंह सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा।
Leave a Reply