देवास। अपने को दादा बताते हुए शराब के लिए पैसे मांगकर युवक के साथ मारपीट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन्होंने ढाबे पर भोजन करने गए युवकों के साथ गाली-गलौच कर मारपीट की थी।
पुलिस के अनुसार अमित रघुवंशी निवासी तिलक नगर ने सूचना दी थी कि 23 अक्टूबर को वह अपने दोस्तों के साथ राहुल सोनी के ढाबे पर भोजन कर रहा था। इस दौरान सुरेश, पवन और सतीश नाम के व्यक्तियों ने खुद को “दादा” बताते हुए शराब के लिए पैसों की मांग की। पैसे देने से मना करने पर तीनों ने उसे गालियां दीं और मारपीट की। सुरेश ने डंडे से वार किया जिससे अमित की कमर में चोट आई। इसके बाद सचिन परमार लोहे का सब्बल लेकर आया। दीपक और अन्य लोग भी वहां पहुंचे जिन्होंने आकर गाली गलौच और मारपीट की। जिससे अमित के दोस्त अंकित को कोहनी पर चोट लगी।
इस घटना की शिकायत पर थाना औद्योगिक क्षेत्र में मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। घटना के बाद से ही आरोपी फरार थे। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देश पर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए विशेष प्रयास किए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया और नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल ने थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए 7 नवंबर को फरार आरोपी सूरज उर्फ सुरेश पिता नागूलाल परिहार, दीपक पिता सुरेश भाट, पवन पिता सुरेश भाट, अनिल पिता बहादुरसिंह गुजराती को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराधियों पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया, उनि सर्जनसिंह मीणा, प्रआर शिवकुमार, सुरेश धाकड़ और महिला आरक्षक मोनिका का सराहनीय योगदान रहा।
Leave a Reply