– सोनकच्छ से शिप्रा तक बिना किसी बाधा के एंबुलेंस को दिया रास्ता
देवास। पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में मानव अंग प्रत्यारोपण के लिए भोपाल से इंदौर जा रही एंबुलेंस के लिए राज्य राजमार्ग क्रमांक 28 (भोपाल-इंदौर मार्ग) पर देवास जिले में ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। इस कॉरिडोर के माध्यम से एंबुलेंस को सोनकच्छ से लेकर क्षिप्रा तक बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक मार्ग प्रदान किया गया, जिससे मानव अंग प्रत्यारोपण के महत्वपूर्ण कार्य को समय पर संपन्न किया जा सका।
पुलिस अधीक्षक श्री गेहलोद ने इस सफल और संवेदनशील कार्य के लिए सभी संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों की सराहना की है। उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस अमित सोलंकी, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरासिया, थाना प्रभारी भौंरासा संजय मिश्रा, थाना प्रभारी सोनकच्छ श्यामचंद्र शर्मा एवं थाना प्रभारी यातायात पवन कुमार बागड़ी सराहनीय योगदान रहा।
Leave a Reply