- यातायात पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, दो पहिया वाहन चालकों से समन शुल्क भी वसूला
देवास। यातायात पुलिस ने दो पहिया वाहनों में मॉडीफाइड एवं अमानक सायलेंर हटाने के लिए मुहिम शुरू की है। इसके अंतर्गत कई वाहनों से इन्हें हटाया गया है। साथ ही वाहन चालकों के चालन बनाकर समन शुल्क भी वसूल किया गया है।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी यातायात पवनकुमार बागडी ने अपनी टीम के साथ दो पहिया वाहनों में लगने वाले मॉडीफाइड एवं अमानक सायलेंसर जो कि पटाखों की ध्वनि एवं कर्कस ध्वनि निकालकर ध्वनि प्रदूषण करते हैं, के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की।
देवास शहर में बुलेट में मॉडीफाइड एवं अमानक सायलेंसर चैकिंग के दौरान 14 मॉडीफाइड एवं अमानक सायलेंसर मोटर अधिनियम की धारा 120/190 (2) के अंतर्गत जब्त किए गए हैं। इसमें कुल 7 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट में चालानी कार्रवाई कर कुल 7 हजार रुपए समन शुल्क वसूल किया गया। बुलेट में लगे अमानक सायलेंसरों को निकालकर कंपनी से बताए सायलेंसर लगवाए गए। भविष्य में भी अमानक/मॉडीफाइड सायलेंसर लगाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।
Leave a Reply