ऑपरेशन हवालात: पुलिस ने लंबे समय से फरार बदमाशों को किया गिरफ्तार

Posted by

Share

dewas crime news

देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने लंबे समय से फरार चल रहे इनामी अारोपियों की धरपकड़ हेतु जिले में “ऑपरेशन हवालात” की शुरुआत की है। इस दौरान लंबे समय से फरार चल रहे बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसी अनुक्रम में बुधवार 6 नवंबर को जिला पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

थाना खातेगावं द्वारा धारा 294, 323, 506 भादवि में 4 वर्षों से फरार बदमाश ओमप्रकाश पिता तुलसीराम हरियाले उम्र 40 साल निवासी सोमगांव थाना खातेगांव को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

थाना औद्योगिक क्षेत्र द्वारा धारा 74,78 BNS एवं 11/12 पाक्‍सो एक्‍ट में 3 माह से फरार बदमाश कुलदीप उम्र 18 निवासी ग्राम अतरालिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इसी प्रकार धारा 457,380 आईपीसी में 5 वर्षों से फरार बदमाश बनेसिंह पिता रामचंद्र राठौर उम्र 28 साल निवासी जयसिंह नगर देवास को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इसी प्रकार धारा 354, 355(1)(P),294,506 आईपीसी 7/8 पाक्‍सो एक्‍ट में 2 वर्ष से फरार बालाराम उर्फ बालकृष्ण पिता सीताराम उम्र 20 साल निवासी सज्‍जनसिंह कालोनी बावड़िया को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

थाना नेमावर द्वारा धारा 25 आर्म्‍स एक्‍ट में 5 वर्षों से फरार बदमाश अनिल पिता रामौतार उम्र 20 साल निवासी धुंध्याखेड़ी थाना नेमावर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *