लंबे समय से फरार आरोपियों पर देवास पुलिस ने कसा शिकंजा

Posted by

Share

dewas crime news

  • ऑपरेशन हवालात के तहत 4 फरार वारंटियों को किया गिरफ्तार

देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशन में “ऑपरेशन हवालात” चलाया जा रहा है। इसमें लंबे समय से फरार आरोपियों की धरपकड़ कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है। इसके अंतर्गत पुलिस ने 4 फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया है।

थाना नेमावर में धारा 279 भादवि, 184 एमव्ही एक्ट एवं धारा 139 मप्र विद्युत अधिनियम में फरार चल रहे देवकरण पिता भैय्यालाल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम उमरिया थाना खुड़ैल जिला इंदौर को पुलिस ने संदलपुर फाटा से गिरफ्तार किया।

थाना खातेगांव में धारा 306, 34 भादवि एवं 3/4 मप्र ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत फरार चंद्रशेखर उर्फ चंदू पिता आत्माराम वर्मा उम्र 44 वर्ष निवासी पटवारी मोहल्ला खातेगांव को मुखबिर की सूचना पर पटवारी मोहल्ला स्थित घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे उपजेल कन्नौद भेजा गया। इसके कई आपराधिक रिकॉर्ड है।

इसी प्रकार थाना सोनकच्छ के प्रकरण क्रमांक 197/2013 में आरोपित मुकेश पिता रमेशचंद्र, निवासी अमराई, शुजालपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

थाना कांटाफोड़ के मामले में SCNIA 12/2019, धारा 138 NIA में आरोपी संजयकुमार पिता सुखराम वर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी साईं मंदिर के सामने कांटाफोड़ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।

देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन हवालात” के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे चार आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। इसके माध्यम से अपराध नियंत्रण एवं न्यायिक प्रक्रिया को सुदृढ़ किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *