लंबे समय से फरार अपराधियों के जमानतदारों की जमानत राशि करवाई जाए जब्त

Posted by

Share

dewas crime news

– पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित कोर्ट मोहर्रिर,कोर्ट मुंशी एवं वारंट मुंशी की बैठक में नवागत एसपी ने दिए सख्त निर्देश

देवास। पुलिस कन्ट्रोल रूम में रविवार दोपहर 1 बजे नवागत पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने न्यायालयों में कार्यरत कोर्ट मोहर्रिर, कोर्ट मुंशी एवं थानों के वारंट मुंशी की बैठक ली। रविवार होने से न्‍यायालय में अवकाश होने के कारण सभी कर्मचारियों की पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थित सभागृह में मीटिंग आयोजित की गई।

एसपी ने समस्त पुलिसकर्मियों को न्‍यायालय से जारी ‍ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आदेशिकाओं की समयबद्ध तामिली हेतु निर्देशित किया। सभी कोर्ट मोहर्रिर, कोर्ट मुंशी एवं वारंट मुंशी से उनकी व्यवहारिक समस्याओं को सुना। सभी कोर्ट मोहर्रिरो को निर्देशित किया कि जो स्थायी वारंटी लंबे समय से दस्तयाब नहीं हो रहे हैं, उनके जमानतदारों की प्राथमिकता के आधार पर जमानत जब्त करने हेतु जमानतदारों की जानकारी न्यायालय से अनुरोध कर अपने थाना प्रभारी को दें, ताकि संबधित जमानतदारों के विरूद्ध धारा 446 सीआरपीसी/491 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की जा सके। प्रकरण के अंतिम निर्णय पश्चात् न्यायालय के द्वारा भेजी जाने वाली परिणाम पर्ची जिला अभियोजन अधिकारी के माध्यम से संबंधित थाने में उपलब्ध कराए।

एसपी ने निर्देशित किया कि पुलिस की भूमिका मात्र अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ़्तारी तक ही सीमित नहीं रहे, बल्कि उत्कृष्ट एवं पेशेवर विवेचना के द्वारा अपराधियों को न्यायालय से दंडित करवाना भी पुलिस का मुख्य कार्य है।
समस्त कोर्ट मोहर्रिर को न्यायालय विचारण में लंबित गंभीर एवं सनसनीखेज प्रकरणों की सतत मॉनिटरिंग रखने हेतु भी निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *