लीड कॉलेज में दो नए सर्टिफिकेट कोर्स होंगे प्रारंभ, विशेषज्ञों ने दी जानकारी

Posted by

Share

kp college dewas

– उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन, प्रवेश परीक्षा 5 नवंबर को होगी

देवास। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस श्रीकृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में आईआईटी दिल्ली के सहयोग से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा फिनटेक विथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दो सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ किए जा रहे हैं। उक्त पाठ्यक्रमों की जानकारी के लिए महाविद्यालय में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मनीष पारीक, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसपीएस राणा, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के प्रभारी डॉ. बीएस जाधव, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आरके मराठा, लोकेंद्र शुक्ला, पाठ्यक्रमों के नोडल अधिकारी डॉ. संजय गाडगे की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।

kp college dewas

मुख्य अतिथि श्री पारीक ने उद्बोधन में कहा, कि विद्यार्थी ज्यादा से ज्यादा प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हों। दोनों पाठ्यक्रमों के कोर्स नोडल अधिकारी डॉ. संजय गाडगे ने विद्यार्थियों को कोर्स में पंजीयन की समस्त जानकारी दी। कहा कि सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों का पंजीयन 4 नवंबर तक किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा 5 नवंबर को आयोजित की जाएगी। विद्यार्थी 5 नवंबर को प्रातः 9 बजे महाविद्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। परीक्षा सुबह 11 से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा, कि एआई टेक्नोलॉजी का युग है। सभी विद्यार्थी इसमें सहभागिता करें। महाविद्यालय स्तर पर दोनों पाठ्यक्रम के लिए 8-8 सीटों पर चयन होगा। कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय से मेरिट में आने वाले दो-दो विद्यार्थियों का तथा दो विद्यार्थी जो मेरिट में प्रथम हैं, उनका चयन किया जाएगा। प्राचार्य डॉ. एसपीएस राणा ने कहा कि विद्यार्थियों को अगर कोई समस्या आ रही हो तो वे महाविद्यालय में संपर्क करें।

kp college dewas

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. विद्या महेश्वरी, डॉ. दीप्ति धवले, डॉ. रश्मि ठाकुर, डॉ. सीमा सोनी, डॉ. ममता झाला, डॉ. मधुकर ठोंबरे, डॉ. भारती कियावत, नीरज जैन, डॉ. जया गुरनानी, डॉ. राकेश कोटिया, डॉ. लता धुपकरिया, डॉ. आरती बाजपेयी, डॉ. मनोज मालवीय, डॉ. सत्यम सोनी, डॉ. आराधना डीकुना, डॉ. शशि सोलंकी, डॉ. प्रीति मालवीय, डॉ. नुसरत सुल्तान, डॉ. श्याम सुंदर चौधरी, डॉ. मोनिका वैष्णव, डॉ. हेमंत मंडलोई, डॉ. कैलाश यादव, डॉ. खुशबू बैग, डॉ. ओमप्रकाश शर्मा, डॉ. माया ठाकुर, निधि नामदेव, नैना जोशी, निहारिका व्यास, दीपक अटारिया सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे। जानकारी जितेंद्रसिंह राजपूत ने दी।

amaltas hospital

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *