बालिकाएं दे रही हैं मनमोहक गरबा नृत्य की प्रस्तुति
शिप्रा (राजेश बराना)। शारदीय नवरात्रि उत्सव के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सिल्वर पार्क कॉलोनी शिप्रा में श्री हाटकेश्वर महादेव सेवा समिति द्वारा माता रानी की स्थापना तथा गरबा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह विगत 9 वर्षों से अनवरत जारी है। समिति द्वारा बालिकाओं और सिल्वर पार्क कालोनी के भक्तगणों को दूध और खीर का प्रसाद वितरण किया गया। बालिकाओं ने मनमोहक गरबा नृत्य की प्रस्तुति भी दी।
समिति के संयोजक डाॅ. सुभाष भार्गव ने बताया कि समिति द्वारा विगत कई वर्षों से श्री गणेश उत्सव, डोल ग्यारस, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और नवरात्रि पर्व और सुंदरकांड आदि का आयोजन करती रहती है। कार्यक्रम में मां शिप्रा नदी बचाओ समिति के अध्यक्ष राजेश बराना प्रजापति द्वारा समिति की तरफ से सभी बालिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
इस अवसर पर श्री हाटकेश्वर महादेव सेवा समिति के अजय मालवीय, संदीप हार्डिया, लाखनसिंह चावला, विजय जोशी, सुमित शिवले, राजेश वर्मा, मिथुन फुलवारी, कमल गुर्जर, कमल चौधरी, अनुराग पांडे, योगेंद्र शर्मा, अभिजीत वर्मा, आदित्य पांचाल, आशीष रजक, रुद्र राजावत, रोहित जसप्रीत चावला, अमनदीप चावला आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply