किशोर और युवा पीढ़ी को नशे के चंगुल से बचाना एक अहम कार्य- अखिल विश्व गायत्री परिवार

Posted by

Gayatri parivar

– अमलतास अस्पताल में गायत्री परिवार का नशा बंदी अभियान

– 2 से 8 अक्टूबर के बीच नशा मुक्ति सप्ताह मनाएगा गायत्री परिवार

देवास। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार की शाखाओं द्वारा देशभर में नशा बंदी आयोजनों का क्रम चलाकर युवा शक्ति को नशा मुक्त करने का सफल प्रयास लगातार करता चला आ रहा है।

इसी कड़ी में गायत्री शक्तिपीठ देवास द्वारा देवास से 10 किलोमीटर दूर अमलतास अस्पताल बांगर में नशाबंदी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कई युवाओं ने नशे से दूरी बनाने का संकल्प लिया।

गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी ने बताया कि अमलतास अस्पताल में गायत्री परिवार की टीम पहुंची, जिसमें गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ जिला समन्वयक प्रमोद निहाले, आओ गड़े संस्कारवान पीढ़ी अभियान की नीति श्रीवास्तव, वरिष्ठ कार्यकर्ता ओमप्रकाश श्रीवास्तव, प्रभा पोद्दार एवं विक्रमसिंह चौधरी थे।

अमलतास अस्पताल के डॉ. आशुतोष, डॉ. सागर मुदगल एवं डॉ. भारती के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें युवाओं को नशे की लत से दूर रहने के महत्वपूर्ण टिप्स बताएं एवं नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। नशा मुक्ति कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा प्रकोष्ठ जिला समन्वयक प्रमोद निहाले एवं नीति श्रीवास्तव ने कहा कि आज के समय में किशोर एवं युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ चुकी हैं तथा उन्होंने अपने जीवन को बर्बादी के मोड़ पर लाकर खड़ा कर रखा है जिससे उन्हें बचाना आज के समय में हमारा प्रमुख कार्य है।

देशभर में गायत्री परिवार लोगों को नशे से छुड़ाने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहा है। कहीं नुक्कड़ नाटक तो कहीं रैलियों के माध्यम से, तो कहीं जनसभा करके, तो कहीं पेंपलेट वितरण करके जनमानस के चिंतन को बदलने का लगातार प्रयास कर रहा है जिससे बड़ी सफलता भी प्राप्त हो रही है।

गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन ओमप्रकाश श्रीवास्तव एवं प्रभा पोतदार ने युवाओं को समझाइए देते हुए कहा कि अगर आप गायत्री मंत्र का जाप श्रद्धा से प्रतिदिन करते हैं तो यह आपको नशे की लत छुड़ाने में बड़ा आत्मबल प्रदान करेगा। गायत्री मंत्र किसी विशेष धर्म का ना होते हुए प्राणी मात्र के कल्याण का मंत्र है। इसे हर धर्म का व्यक्ति बड़ी श्रद्धा से ध्यान करके लाभान्वित हो सकता है।

श्री चौधरी ने कहा कि गायत्री परिवार 2 से 8 अक्टूबर के मध्य नशा मुक्ति सप्ताह बड़े उत्साह और संकल्प के साथ पूरे जिले में मनाएगा जिससे लोगों को नशे के गिरफ्त से छुड़ाने का प्रयास करेगा। कार्यक्रम में योग शिक्षिका मनीषा एवं सहायिका गंगाबाई का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *