– स्वास्थ्य केन्द्र पर ताला लगा होने पर दिया नोटिस
देवास। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सरोजनी जेम्स बेक ने बुधवार को बागली ब्लाक के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र अरलावदा, कमलापुर व अर्गुली स्वास्थ्य केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षक किया।
उप स्वास्थ्य केन्द्र अरलावदा में निरीक्षण के दौरान सीएचओ कविता वर्मा के अनुपस्थित पाए जाने और स्वास्थ्य केन्द्र पर ताला लगा हुआ हुआ होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कमलापुर में निरीक्षण के दौरान नर्सिंग स्टॉफ एएनसी को प्रसव पूर्व जांच और परामर्श के साथ ही प्रसव केन्द्र में डिलेवरी बढ़ाने और टेलीमेडिसीन की जानकारी अधिक से अधिक मरीजों को देने के निर्देश दिये। संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी ली।
मौसमी बीमारियों की निगरानी और सभी प्रकार की दवाईयों की संस्था में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन और हितग्राहीमूलक योजनाओ का लाभ देने के निर्देश दिए।
उप स्वास्थ्य केन्द्र अर्गुली में निरीक्षण के दौरान लक्ष्य अनुसार योजनाओं का क्रियान्वयन और अधिक से अधिक टेलीमेडिसीन सेवाएं देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान योजनाओं से सम्बंधित सीएम हेल्प लाइन के शीघ्र निराकरण करने के लिए हितग्राहियों से निरंतर चर्चा कर समस्या का निराकरण करने, मौसमी बीमारियों की निगरानी और दवाईयों की प्रत्येक संस्था में उपलब्धता सुनिश्चित करने के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेमन्त पटेल को निर्देश दिये।
Leave a Reply