कीटनाशक एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों पर किसानों को अनुदान

Posted by

Share

Indian farmer

भोपाल। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कीटनाशक औषधि, खरपतवार नाशक औषधि, सूक्ष्म पोषक तत्व, बायो फर्टिलाइजर, तथा एसएसपी के भौतिक लक्ष्य दिए गये है।

इसमें कीटनाशक औषधि, खरपतवार नाशक, सूक्ष्म पोषक तत्व पर कीमत का 50 प्रतिशत एवं अधिकतम राशि 500 रुपये, बायो फर्टिलाइजर पर कीमत का 50 प्रतिशत एवं अधिकतम राशि 300 रुपये तथा एसएसपी पर कीमत का 50 प्रतिशत एवं अधिकतम राशि 750 रुपये अनुदान देना रहेगा।

कृषि विभाग ने जानकारी दी कि कृषकों का चयन प्राप्त लक्ष्यों के अनुसार प्रथम आयें प्रथम पायें के आधार पर किया जायेगा। कुल प्रदाय लक्ष्यों में सामान्य मद के कृषक 60 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के 20 प्रतिशत तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के 20 प्रतिशत किसानों को लाभान्वित किया जाएगा।

किसान द्वारा अपने विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अथवा कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क कर अनुदान प्रावधान अनुसार जिले के ई-रूपी पंजीकृत लाइसेंसधारी विक्रेता से सामग्री क्रय कर जीएसटी वाला देयक तथा भूमि के दस्तावेज के साथ आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति प्रस्तुत करने पर अनुदान स्वीकृति की कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *