अनादिकाल से चली आ रही शिक्षा व्यवस्था से लेकर आज की कम्प्यूटर शिक्षा तक शिक्षकों का अहम योगदान

Posted by

Teachers day

– शहर कांग्रेस धर्म उत्सव प्रकोष्ठ ने किया शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान

देवास। शहर कांग्रेस एवं धर्म उत्सव प्रकोष्ठ के द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाले शिक्षक अनामिका अग्निहोत्री, शायना शेख, अनिल शर्मा, लोकेश सांवलिया का शहर कांग्रेस कार्यालय में सम्मान पत्र देकर शाल ओढ़ाकर श्रीफल भेटकर एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर, रेखा वर्मा, भगवानसिंह चावड़ा, रमेश व्यास सहित वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि अनादि काल से चली आ रही शिक्षा व्यवस्था से लेकर आज की कंप्यूटराइज शिक्षा तक शिक्षकों का अहम योगदान रहा है। जिस तेजी के साथ आज शिक्षा का अलख पूरे देश में जगा है उसके पीछे हमारे इन गुरुओं का हाथ रहा है। यह देश, यह समाज हमेशा इनका ऋणी रहेगा।

अपने सम्मान के प्रतिउत्तर में शिक्षकों की ओर से संबोधित करते हुए लोकेश सांवलिया ने कहा कि हमने समाज को शिक्षित बनाने में अपनी जो भूमिका निभाई है उसके पीछे हमारी कोई उपलब्धि नहीं है। यह तो हमें ईश्वर आशीर्वाद रहा है कि उन्होंने हमें इस योग्य बनाया कि हम आने वाली पीढ़ी को शिक्षित कर सके। हमारे इस कार्य में ईश्वर के साथ समाज का हमें पूरा सहयोग और समर्थन प्राप्त है। आपने जो आज हमारा सम्मान किया है यह सम्मान हमारा नहीं यह सम्मान उन छात्रों का है जो हमसे सीखकर आज ऊंचाइयों पर पहुंचे हैं।

सर्वप्रथम डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर अतिथियों ने माल्यार्पण किया एवं उपस्थित गुरुजनों एवं कांग्रेसजनों ने अपने पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने किया एवं आभार धर्म उत्सव प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ रितेश शर्मा ने माना।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता शौकत हुसैन, डॉ मंसूर शेख, कल्याणसिंह पवार, इम्तियाज शेख भल्लू, पंकज वर्मा, उमेश कहार, राहुल पवार, निलेश वर्मा, डा मुन्ना सरकार, वीरेंद्रसिंह ठाकुर, कुद्दुस शेख, सुनील सोलंकी, लुकमान अली, सैयद आबिद कुरैशी, गुल्लू मंगानी ओम राठौर मिर्जा, कदीर बैग, डैनी पहलवान, जयप्रकाश मालवीय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *