शिवपुरी। मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा विशेष भर्ती अभियान के तहत दिव्यांगजन के एक पद की पूर्ति वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से की जाना है।
चतुर्थ श्रेणी प्रयोगशाला परिचारक के रिक्त पद हेतु आवेदन पत्र 12 सितम्बर तक रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से प्राचार्य प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के पते पर प्रेषित कर सकते हैं।
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. महेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रयोगशाला परिचारक के एक पद के लिए दिव्यांगजन की श्रेणी बहरे और कम सुनने वाले (ईएच), वेतनमान 18000-56900, शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 सितम्बर निर्धारित की गई है।
उक्त भर्ती के आवश्यक नियम एवं निर्देश तथा आवेदन पत्र का प्रारूप महाविद्यालय की वेबसाइट https://govtsmspgcollegeshivpuri.org से प्राप्त किए जा सकते हैं। इस पद के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 19 सितम्बर को प्रातः 11 बजे को शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में आयोजित होगा।
Leave a Reply