इंदौर। जिले के उन्नत किसानों से वर्ष 2023-24 में कृषि की उन्नत तकनीक अपनाकर अपनी आय बढ़ाने वालों किसानों एवं किसानी संबंधित समूहों से आवेदन आमंत्रित किए है।
कृषि तकनीकी प्रबंध संस्था किसान कल्याण तथा कृषि विकास द्वारा कृषि श्रेणी हेतु आवेदन संबंधित विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से प्राप्त कर सकते है। इसी प्रकार अन्य विभाग जिसमें उद्यानिकी कृषक उद्यान विभाग, पशुपालक कृषक पशुपालन विभाग, मछली पालक कृषक मछली पालन विभाग तथा कृषि अभियांत्रिकी विभाग शामिल है। आवेदन संबंधित विभाग से सत्यापन के पश्चात 20 सितम्बर 2024 शाम 5 बजे तक जमा किए जा सकते है।
उप संचालक सह परियोजना संचालक आत्मा द्वारा बताया कि जिले में किसानों एवं किसानों के समूह को शासन के निर्देश अनुसार कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, कृषि अभियांत्रिकी किसानों को जिला स्तर पर 25-25 हजार रुपये और विकासखण्ड स्तर पर 10-10 हजार रुपये तथा उन्नत तकनीक से कृषि करने वाले पंजीकृत कृषक समूहों को 20-20 हजार के पुरस्कार आत्मा योजना अंतर्गत दिये जाते है।
Leave a Reply