मौसम बदलने से आपूर्ति प्रभावित हो तो कम समय में सुधारें

Posted by

mpeb news

– 15 जिलों के बिजली अधिकारियों की वर्चुअल मिटिंग में बोले अधिकारी

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देश पर कंपनी स्तर पर उपभोक्ता सेवा, तकनीकी उन्ननयन, शिकायत निवारण व अन्य सुविधाओं को लेकर सघनतम प्रयास जारी है।

इसी क्रम में सोमवार अपराह्न कंपनी के विभिन्न विभागाध्यक्षों एवं 15 जिलों के अधिकारियों की समन्वय मीटिंग का वर्चुअल आयोजन हुआ। इसमें विभागाध्यक्षों की ओर से बताया गया, कि वर्तमान में मौसम में व्यापक बदलाव के कारण यदि बिजली आपूर्ति में कहीं अवरोध उत्पन्न हो तो कम समय में सुधार करे। संबंधित प्रभावित क्षेत्र के उपभोक्ताओं को सुधार कार्य में लगने वाले आंकलित समय को लेकर एसएमएस, वाट्सएप इत्यादि माध्यमों से सूचित भी किया जाए। नए ग्रिड समय पर बने, अगले माह से प्रारंभ होने वाले रबी सीजन की तैयारी की जाए, 1912, सीएम हेल्प लाइन, ऊर्जस पर आने वाली शिकायतों का समय सीमा में समाधान किया जाए।

इस दौरान मैदानी अधिकारियों ने कार्य सुधार और अन्य विषय़ों को लेकर सुझाव भी दिए। प्रमुख रूप से मुख्य महाप्रबंधक रिंकेशकुमार वैश्य, निदेशक पुनीत दुबे, सचिन तालेवार, कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता, मुख्य अभियंता एसएल करवाड़िया, एसआर बमनके, रवि मिश्रा, गिरीश व्यास, आरके आर्य, मुख्य वित्त अधिकारी नरेंद्र बिवालकर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एससी वर्मा, आरके नेगी, शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा, इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री सुधीर आचार्य आदि ने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *