,

दूध के भाव में 4 रुपए की वृद्धि करना उचित नहीं, प्रशासन हस्तक्षेप करें

Posted by

–  कांग्रेस ने कहा दूध विक्रेता अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें और जनता को राहत दें  

देवास। दूध के भाव में लगातार वृद्धि की जा रही है। महंगाई के दौर में यह वृद्धि आमजन के घरेलू बजट को बिगाड़ रही है। दुग्ध उत्पादक संघ ने दूध के भाव 54 रुपए से बढ़ाते हुए 58 रुपए प्रति लीटर कर दिए हैं। जबकि पिछले दिनों 1 अप्रैल को ही दूध के भाव में 50 रुपए से बढ़ाकर 54 रुपए लीटर किए गए थे। भाव में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की है और प्रशासन से हस्तक्षेप करने के लिए कहा है।

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि बुधवार को देवास में दूध विक्रेता संघ ने दूध के भाव पहले जो 54 रुपए प्रति लीटर थे, उसमें 4 रुपए बढ़ा दिए। इससे दूध अब 58 रुपए लीटर मिल रहा है। एकदम से इतनी मूल्य वृद्धि कर देना अनुचित है। देवास दुग्ध संघ द्वारा एकदम से दूध के दाम कुछ माह पूर्व 50 रुपये लीटर से बढ़ाकर 54 रुपए किए गए थे। अब फिर से मूल्यवृद्धि करते हुए 4 रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर 58 रुपये प्रति लीटर कर दिए गए है। एकदम से 4 रुपये की मूल्य वृद्धि कर देना अनुचित है। कांग्रेस ने दूध विक्रेताओं से पूछा है कि क्या पशु आहार के भाव इतने अधिक बढ़ गए है कि दूध के दाम 4 रुपये बढ़ाना पड़े। कांग्रेस ने दूध डेयरी एवं दूध विक्रेताओं से मांग की है कि वे एक बार फिर से अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें और महंगाई के इस दौर में लोगों को फायदा पहुंचाएं। जनहित को ध्यान में रखते हुए जो दाम एकदम से बढ़ाए गए हैं, उन्हें पहले जैसा ही रखें। इसी के साथ कांग्रेस ने जिला प्रशासन से मांग की है कि वह इसमें हस्तक्षेप करें एवं समय-समय पर जो मनमाने तरीके से दूध के भाव बढ़ाए जा रहे हैं, उस पर रोक लगाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *