– ग्राम पंचायत कुलाला को मिली सौगात
भौंरासा। ग्राम कुलाला में बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। जिससे 3 गांव मिर्जापुर, भलाईखुर्द, कुलाला के किसानों को सोसायटी संबंधित सभी लाभ मिलेंगे।
ज़िला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा प्रबंधक कमल सिंह सेंधव ने बताया कि संस्था में अधिक गांव होने के कारण किसानों को बहुत सारी समस्याओं से जूझना पड़ता था जिसे देखते हुए व ग्रामीणों की मांग पर जल्द ही ग्राम कुलाला में एक गोडाउन भी बनाया जायेगा, जिसकी जगह चिन्हित व प्रस्ताव बनाकर हमने भेज दिया है।
इस अवसर पर बैंक प्रबंधक कमल सिंह सेंधव सोसायटी प्रबंधक अदिती गोयल, समिति सचिव आनंद बोरवाल, सरपंच प्रतिनिधि करण सिंह यादव, सिद्धनाथ सिंह यादव, पटेल नारायण सिंह यादव, कन्हैया लाल पटेल, श्रीराम पटेल, महेश चौधरी, बनेसिंह यादव, कैलाश वर्मा, रामेश्वर पटेल, राकेश सिंह बैंस, कैलाश मालवीय, अमित कश्यप, ग्राम पंचायत कुलाला प्रभारी सचिव राजेंद्र कश्यप सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
Leave a Reply