करणी सेना परिवार ने अखिलेशसिंह तंवर को देवास नगर कार्यकारिणी अध्यक्ष नियुक्त किया

Posted by

Akhilesh tanvar

देवास। करणी सेना परिवार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए जीवनसिंह शेरपुर के आदेश अनुसार एवं देवास जिला अध्यक्ष शिवपालसिंह बीसाखेड़ी, जिला महामंत्री भोजराजसिंह ठाकुर एवं नगर अध्यक्ष अजय सिंह परिहार की अनुशंसा पर अखिलेशसिंह तंवर को देवास नगर कार्यकारिणी अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है।

करणी सेना परिवार का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को संगठित करना, उनकी समस्याओं को सुलझाना और समाज में एकता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। अखिलेश सिंह ने अपने मनोनयन पर संगठन के मुख्या जीवनसिंह शेरपुर एवं शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि वे संगठन के सिद्धांतों और आदर्शों को आगे बढ़ाने एवं समाज हित के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर करणी सेना परिवार के पदाधिकारियों, सदस्यों और समर्थकों ने अखिलेश सिंह को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *