हायर सेकंडरी स्कूल शिप्रा में उत्साह के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

Posted by

Share

Independence day

– देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम में दी प्रस्तुति, प्रभात फेरी निकाली

शिप्रा (राजेश बराना)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्षिप्रा में स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माता सरस्वती और भारत माता का पूजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत क्षिप्रा के सरपंच विश्वास  उपाध्याय, प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

Dewas news
तत्पश्चात शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा प्रीति सोलंकी को मां तुझे प्रणाम का एवं खेल के क्षेत्र में राजेश बराना ग्रामीण युवा खेल प्रभारी को 15 अगस्त के अवसर पर  सम्मानित किया गया। खेल व युवा कल्याण विभाग देवास और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्षिप्रा द्वारा स्मृति चिन्ह और टी शर्ट देकर सम्मान किया।

Dewas news
विद्यालय में खेल यूथ क्लब का उद्घाटन विक्रम अवार्डी रागिनी चौहान देवास, सरपंच श्री उपाध्याय, जनपद पंचायत प्रतिनिधि क्षिप्रा गब्बर पटेल, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के यूनुस खान और प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी की उपस्थिति में अतिथियों के द्वारा किया गया।

Dewas news
इसके पश्चात गांव में प्रभात फेरी निकाली गई। जनता चौक, नवीन स्कूल भवन होती हुई क्षिप्रा स्कूल में सम्पन्न हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय और हायर सेकंडरी विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों द्वारा  देशभक्ति गीत गाए गए और देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुतियां हुई।
स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर ग्राम के समाजसेवी विनोद  पांचाल के द्वारा महापुरुषों के चित्र संस्था प्रधान श्री सूर्यवंशी को भेंट किए गए।
कार्यक्रम का संचालन कृष्णकांत शर्मा ने किया। आभार हबीब शेख के द्वारा माना गया।

Independence day

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *