जिले में उल्लास और गरिमा के साथ मनाया स्‍वतंत्रता दिवस

Posted by

Share

Independence day

जिला मुख्यालय पर कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता ने ध्वजारोहण कर सलामी ली

देवास। जिले में स्‍वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान गाया गया। जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में मुख्‍य अतिथि कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता ने ध्वजारोहण कर सलामी ली।

Dewas news

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने सुसज्जित सफेद जिप्सी पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। जिप्सी में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्‍याय उनके साथ थे। परेड निरीक्षण उपरांत कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इसके बाद सशस्त्र बलों द्वारा तीन बार हर्ष फायर किए गए। हर्ष फायर उपरांत परेड कमांडर रणजीत ठाकुर के नेतृत्व में आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। परेड उपरांत कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने परेड कमाउंडरों से परिचय प्राप्त किया। मार्च पास्ट के उपरांत रंग बिरंगे गुब्बारों को खुले आसमान में छोड़ा। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों का सम्‍मान किया।

Dewas news

जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में जिला पंचायत अध्‍यक्ष लीला अटारिया, भैरूलाल अटारिया सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि, न्‍यायाधीशगण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्‍टर प्रवीण फुलपगारे, एएसपी जयवीरसिंह भदौरिया, देवास एसडीएम बिहारी सिंह, संयुक्‍त कलेक्‍टर प्रियंका मिमरोट, डिप्‍टी कलेक्‍टर अभिषेक शर्मा, डिप्‍टी कलेक्‍टर संजीव सक्‍सेना, डीएसपी ट्रॉफिक एचएन बाथम, नगर निगम कमिश्‍नर रजनीश कसेरा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण, पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण, पत्रकारगणों के अलावा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया।

Dewas news

शस्‍त्र सहित परेड में सीआईएसएफ देवास को मिला प्रथम पुरस्‍कार-

शस्‍त्र सहित परेड में सीआईएसएफ देवास को प्रथम, डीआरपी पुलिस को द्वितीय तथा एसएएफ को तृतीय पुरस्कार मिला।

शस्‍त्र रहित परेड में के.पी. कॉलेज देवास को मिला प्रथम पुरस्‍कार-
शस्‍त्र रहित परेड में केपी कॉलेज देवास को प्रथम, उत्‍कृष्‍ट विद्यालय को द्वितीय, नारायण विद्या मंदिर क्रमांक एक तृतीय पुरस्कार मिला।

सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में विजय ज्‍योति एकेडमी को मिला प्रथम पुरस्‍कार-

सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में विजय ज्‍योति एकेडमी को प्रथम, शासकीय चिमना बाई विद्यालय को द्वितीय तथा उत्‍कृष्‍ट विद्यालय देवास को तृतीय पुरस्‍कृत मिला।

जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित-
मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों, सामाजिक संस्‍थाओं को पुरस्कृत कर सम्‍मानित किया गया। स्‍वतंत्रता दिवस पर जिले में विकासखण्‍ड, तहसील, नगर परिषद तथा ग्राम पंचायत स्‍तर पर भी कार्यक्रम आयोजित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *