– बोल बम के जयकारे लगाए, वातावरण शिवमय हुआ
टोंकखुर्द (विजेंद्र सिंह ठाकुर)। बरदू एवं मेरखेड़ी की मातृशक्ति द्वारा द्वितीय वर्ष कावड़ यात्रा प्रारंभ हुई। इसमें गजराज गीर, मनोहरसिंह सेंधव, अजय सिंह का सहयोग रहा। व्यवस्थापक संतोष कुमार कश्यप हैं।
यात्रा बरदू अचलेश्वर महादेव से प्रारंभ हुई, जो सोमवार को उज्जैन बाबा महाकाल लोक पहुंचेगी। महिला कावड़ यात्रा का जगह-जगह जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया।
बोल बम, बम-बम एवं महाकाल दूर है जाना जरूर है.. के जयकारों से गूंज उठा वातावरण।
कावड़ यात्रा का आगमन होते ही रिमझिम बारिश शुरू हो गई। गांव के प्रमुख मार्गों से पानी में भीगते हुए महिला कांवड़ निकली, जहां ग्रामीणों ने बोल बम का जयकारा लगाया।
Leave a Reply